देवघर से वांछित अपराधी कारेलाल गिरफ्तार
देवघर से वांछित अपराधी कारेलाल गिरफ्तार
बड़हिया. स्थानीय पुलिस ने विशेष अभियान के तहत बड़ी उपलब्धि हासिल की है. लंबे समय से फरार चल रहा वांछित अपराधी निशांत कुमार उर्फ कारेलाल को देवघर से गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपी बड़हिया थाना क्षेत्र के जैतपुर गांव निवासी स्व रामनरेश सिंह का पुत्र है. थानाध्यक्ष बृजभूषण सिंह ने बताया कि एसआइ शंकर सिंह, नागेंद्र कुमार सिंह व डीआईयू टीम की संयुक्त कार्रवाई से यह महत्वपूर्ण सफलता संभव हो सकी. पुलिस टीम ने कारेलाल को देवघर नगर थाना क्षेत्र के नंदन पहाड़ चौक स्थित आनंद विहार कॉलोनी से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ कई मामले दर्ज हैं. वह लंबे समय से फरार चल रहा था. उसकी गिरफ्तारी से कई मामलों के खुलासे की उम्मीद जतायी जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
