बड़हिया गंगा घाट पर छठ गीत गाकर वोटरों को मतदान के प्रति किया जागरूक
विधानसभा चुनाव को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी मिथिलेश मिश्र के दिशा निर्देश पर स्वीप कार्यक्रम के तहत भास्कर महोत्सव सह मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन शनिवार को बड़हिया गंगा घाट पर किया गया
लोकप्रिय गायक पंकज भारती ने छठ गीत गाकर लोगों का मोहा मन
बड़हिया
विधानसभा चुनाव को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी मिथिलेश मिश्र के दिशा निर्देश पर स्वीप कार्यक्रम के तहत भास्कर महोत्सव सह मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन शनिवार को बड़हिया गंगा घाट पर किया गया. मौके पर जिला के लोकप्रिय लोक गायक पंकज कुमार भारती ने छठ गीत गाकर श्रद्धालुओं के मन को मोहा. साथ ही लोकतंत्र के महापर्व मतदान के प्रति शतप्रतिशत मतदान हो इसके लिए ‘हक अपना जो पाना है जन जन बतलाना है, वोट डालने जाना है, भाई वोट डालने जाना है…’ जैसे कई गीत गाकर श्रद्धालुओं को जागरूक किया गया. स्वीप आइकॉन सह कला शिक्षक रणवीर कुमार ने भी शतप्रतिशत मतदान के लिए आग्रह किया और अंत में मतदाता शपथ भी उनके द्वारा दिलाया गया. जिला मिशन समन्वयक प्रशांत कुमार ने भी सभी उपस्थित श्रद्धालुओं से विनम्र अपील करते हुए कहा कि लोकतंत्र को सशक्त बनाने हेतु अपने मताधिकार का अवश्य प्रयोग करें. आपका एक-एक वोट आने वाले कल की दिशा तय करेगा. घर से निकलें, मतदान करें और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें. मौके पर सवेरा जन उत्थान सामाजिक संस्थान के नुक्कड़ नाटक टीम के द्वारा भी छठ गीत गाकर एवं नुक्कड़ नाटक व संगीत के माध्यम से मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में भागीदारी दिया. कम मतदान प्रतिशत वाले बूथ और बहिष्कृत बूथ या गांव में विशेष रूप से मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. मौके पर जिला समन्वयक कन्हैया कुमार, जिला मिशन समन्वयक प्रशांत कुमार, लैंगिक विशेषज्ञ किस्मत कुमारी, इंद्रजीत कुमार, नुक्कड़ नाटक टीम के ग्रुप लीडर आर्यन कुमार, संजीत कुमार, मुन्ना, दयानंद, राजू, सिंटू, शोभा, सोनी, सुषमा सहित सैकड़ों श्रद्धालु मौजूद रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
