आंगनबाड़ी केंद्रों पर चला मतदाता जागरूकता अभियान

आंगनबाड़ी केंद्रों पर चला मतदाता जागरूकता अभियान

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | October 30, 2025 6:12 PM

आंगनबाड़ी केंद्रों पर रंगोली बनाकर शत-प्रतिशत मतदान का दिया संदेश हलसी. प्रखंड मुख्यालय अंतर्गत गुरुवार को विस चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से गुरुवार को प्रखंड के विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों पर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया. इसकी अध्यक्षता सहायक नोडल पदाधिकारी स्वीप बाल विकास परियोजना पदाधिकारी कुमारी मुक्ता ने की़ बूथ संख्या 379 मध्य विद्यालय पूर्वी भाग, बूथ संख्या 380 पंचायत भवन व महादलित टोला के साथ-साथ नये मतदाताओं से शत-प्रतिशत मतदान करने को लेकर जागरूक किय गया. सहायक नोडल पदाधिकारी स्वीप बाल विकास परियोजना पदाधिकारी कुमारी मुक्ता ने कहा कि पिछली बार मतदान प्रतिशत कम हुआ था, जिसको लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया. इस दौरान रंगोली के माध्यम से शत-प्रतिशत मतदान का संदेश देकर लोगों को जागरूक किया गया. आंगनबाड़ी केंद्रों पर सेविका व सहायिका ने बच्चों व उनके अभिभावकों के साथ मिलकर रंग-बिरंगी रंगोली बनायी. कार्यक्रम में महिला पर्यवेक्षक रीना कुमारी, शर्मिला, ममता व सेविका प्रतिमा साव, गीता देवी, पूनम कुमारी, मंजू देवी एवं अन्य ग्रामीण मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है