जमुई में विधानसभा चुनाव को लेकर लखीसराय सीमा पर चौकसी
जमुई में विधानसभा चुनाव को लेकर लखीसराय सीमा पर चौकसी
लखीसराय. सूर्यगढ़ा व लखीसराय विधानसभा क्षेत्रों में मतदान संपन्न होने के बाद अब 11 नवंबर को होने वाले जमुई विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क हो गया है. जिले की सीमाओं पर सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करते हुए विशेष चौकसी बढ़ा दी गयी है. एसडीपीओ शिवम कुमार ने जमुई विधानसभा क्षेत्र के चुनाव को लेकर पुलिस अधिकारियों को सख्त निर्देश जारी किए हैं. उन्होंने तेतरहाट थाना क्षेत्र के नोनगढ़ और हलसी थाना क्षेत्र के घोंघसा चेकपोस्ट पर विशेष निगरानी रखने को कहा है. सीमा से सटे इन इलाकों में वाहनों की आवाजाही पर कड़ी नजर रखी जा रही है. ताकि किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि, शराब या नकदी के परिवहन को रोका जा सके. एसडीपीओ ने तेतरहाट थानाध्यक्ष ईलू उपाध्याय व हलसी थानाध्यक्ष राजेश कुमार रंजन को वाहन जांच के साथ-साथ रात्री गश्ती बढ़ाने के निर्देश दिए हैं. दोनों थानों की पुलिस लगातार चौकसी बरत रही है और संदिग्ध वाहनों की जांच की जा रही है. तेतरहाट थानाध्यक्ष ईलू उपाध्याय ने बताया कि जिले की सीमा पर निगरानी बढ़ा दी गयी है. पुलिस टीम लगातार गश्ती कर रही है. हर आने-जाने वाले वाहन की जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि प्रशासन का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि चुनाव प्रक्रिया शांतिपूर्ण और निष्पक्ष वातावरण में संपन्न हो.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
