अज्ञात वाहन ने बिजली पोल व तार क्षतिग्रस्त, प्राथमिकी

रामपुर गांव में हादसा

By Prabhat Khabar Print | May 23, 2024 9:46 PM

सूर्यगढ़ा. थाना क्षेत्र के रामपुर गांव स्थित भारत पेट्रोलियम पंप के समीप अज्ञात वाहन की ठोकर से विद्युत तार एवं पोल क्षतिग्रस्त हो गया. घटना 21 मई अहले सुबह 3:30 बजे की है. मामले को लेकर कनीय अभियंता विद्युत आपूर्ति प्रशाखा सूर्यगढ़ा ने सूर्यगढ़ा थाने में कांड संख्या 162/24 दर्ज कराया है. हादसे में साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड को 24 हजार पांच सौ रुपये की आर्थिक क्षति हुई है. तार टूटने से विद्युत शक्ति उपकेंद्र रामपुर से चानन फीडर की लाइन बाधित रही.

सघन वाहन चेकिंग अभियान चला पांच हजार रुपये वसूला जुर्माना: रामगढ़ चौक.

लखीसराय-शेखपुरा पथ में गुरुवार को रामगढ़ चौक पर थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार पंडित ने दल बल के साथ सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया. इसमें दर्जनों वाहन के कागजात, हेलमेट, सीट बेल्ट, डिक्की आदि की जांच पड़ताल की गयी. इस दौरान पांच वाहनों के कागजात में अनियमित पाये जाने पर चालान काटा गया गया व जुर्माने के रूप में पांच हजार रुपया वसूला गया. उपरोक्त आशय की जानकारी रामगढ़ चौक थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार पंडित ने दी. बताया की सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाने से जहां असामाजिक तत्वों पर विराम लगता है. वहीं प्रशासन का उद्देश्य होता है कि लोग सुरक्षित यात्रा करें, ताकि दुर्घटना के कम शिकार हो एवं दुर्घटना होने के बाद उनकी जान सुरक्षित रह सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version