हलसी में विभिन्न जगहों पर चला वाहन जांच अभियान
हलसी में विभिन्न जगहों पर चला वाहन जांच अभियान
रात्री गश्ती व जांच अभियान तेज, अलर्ट मोड में पुलिस
हलसी. विधानसभा चुनाव होने के उपरांत मंगलवार की रात सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया. इस संबंध में हलसी थानाध्यक्ष राजेश कुमार रंजन ने बताया कि मंगलवार को मुख्यालय के निर्देश पर हलसी थाना में पदस्थापित एसआइ कुंदन कुमार, पुलिस बल व अर्द्धसैनिक बलों के सहयोग से वाहन जांच किया गया. वहीं हलसी थाना क्षेत्र अंतर्गत कैंदी चौक, आंबेडकर चौक, मोहद्दीनगर चौक व घाेंघसा के समीप दो पहिया व चार पहिया वाहनों की जांच की गयी. पुलिस टीम ने स्थानीय लोगों से बातचीत कर उन्हें आश्वस्त किया कि इलाके में शांति, सौहार्द्र व सुरक्षित माहौल बनाए रखना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है. अधिकारियों ने लोगों के बीच यह संदेश भी दिया कि समाज में भाईचारा व आपसी मेल-जोल ही सुरक्षित माहौल की सबसे बड़ी नींव है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि चुनाव के बाद अक्सर कुछ असामाजिक तत्व वातावरण को खराब करने की कोशिश करते हैं. इस बार प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है. किसी भी प्रकार की अव्यवस्था या उपद्रव की संभावना को देखते हुए पुलिस की विभिन्न टीमों द्वारा लगातार गश्ती व निगरानी बढ़ा दी गयी है. रात में पैदल गश्ती से अपराधियों पर लगाम लगेगी. लोगों में सुरक्षा की भावना भी मजबूत होगी. यह अभियान आगे भी जारी रहेगा. शहर के भीड़भाड़ वाले इलाकों, मुख्य चौक-चौराहों और संवेदनशील स्थानों पर पुलिस की विशेष निगरानी रखी जायेगी. पुलिस प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत थाना को दें. ताकि आवश्यक कार्रवाई की जा सके. रात के इस अभियान से शहर में पुलिस की सक्रियता साफ दिखी. आम लोगों में भी भरोसा बढ़ा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
