घोंघसा व तरहारी चेक पोस्ट पर चला वाहन जांच अभियान

घोंघसा व तरहारी चेक पोस्ट पर चला वाहन जांच अभियान

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | November 3, 2025 10:09 PM

हलसी. स्थानीय थाना क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से सोमवार को पुलिस ने सघन वाहन जांच अभियान चलाया. वहीं घोंघसा व तरहारी चेक पोस्ट पर बीडीओ सह हलसी निर्वाचन निबंधन प्रभारी अर्पित आनंद, हलसी थाना बल एवं अर्द्धसैनिक बलों के सहयोग से चारपहिया और दोपहिया वाहनों की गहन जांच की. इस दौरान वाहनों में बैठे लोगों की तलाशी ली गयी और गाड़ियों की डिक्की, कागजात सहित अन्य दस्तावेजों की जांच की गयी. थानाध्यक्ष राजेश कुमार रंजन ने बताया कि चुनाव के मद्देनजर थाना क्षेत्र के सीमावर्ती इलाकों में लगातार जांच अभियान चलाया जा रहा है. वहीं सीमावर्ती क्षेत्रों में विशेष चौकसी बरती जा रही है और आने-जाने वाले वाहनों की निगरानी कड़ी कर दी गयी है, ताकि किसी भी प्रकार की अवांछित गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई की जा सके. खासकर अन्य जिलों को जोड़ने वाली सीमावर्ती क्षेत्र पर विशेष चौकसी बरती जा रही है ताकि किसी तरह की संदिग्ध अथवा बड़ी मात्रा में नकदी की आवाजाही नहीं हो सके. साथ ही जिले में उपद्रवी तत्वों का आवागमन की संभावना न हो सके इसके लिए वाहनों की जांच की जा रही है. वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में अर्धसैनिक बलों एवं थाना बलों के द्वारा लगातार फ्लैग मार्च किया जा रहा है. जिससे कानून व्यवस्था को दुरुस्त रखने और मतदाताओं में विश्वास कायम करने के मद्देनजर रखते हुए फ्लैग मार्च निकाला गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है