विज्ञान प्रदर्शनी में उत्क्रमित मध्य विद्यालय मनोहरपुर रहा प्रथम

प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित बीआरसी भवन में बुधवार को प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग आधारित विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | December 3, 2025 6:32 PM

बड़हिया. प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित बीआरसी भवन में बुधवार को प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग आधारित विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. जिसमें प्रखंड के सभी 40 मध्य विद्यालयों के अंतर्गत 13 सीआरसी से चयनित छात्र दलों ने अपने नवाचारी प्रोजेक्ट प्रस्तुत किये. प्रदर्शनी का निरीक्षण बीइओ सह बीडीओ प्रतीक कुमार ने किया. विद्यार्थियों ने प्रदर्शित मॉडल जैसे त्रिकोण-चतुर्भुज आधारित ज्यामिति सूत्र, लंब एवं दंड रेखा, भूकंप-रोधी संरचना, जल संरक्षण तकनीक, गौशाला मॉडल, ज्वालामुखी निर्माण, मिथिला पेंटिंग और भागलपुरी मंजूषा कला विशेष आकर्षण का केंद्र बने. प्रतिभागियों ने निर्णायक मंडल के प्रश्नों का उत्तर देते हुए अपनी वैज्ञानिक समझ और प्रस्तुति कौशल का प्रदर्शन किया. बीईओ ने विद्यार्थियों की जिज्ञासा और नवाचार क्षमता की सराहना करते हुए जिला स्तर पर बेहतर प्रदर्शन की शुभकामनाएं दी. प्रदर्शनी में उत्क्रमित मध्य विद्यालय मनोहरपुर को प्रथम, श्रीकृष्ण मध्य विद्यालय बड़हिया को द्वितीय और मध्य विद्यालय प्रतापपुर को तृतीय स्थान के लिए चयनित किया गया. विजेता दलों के राजन कुमार, राजलक्ष्मी कुमारी, मुस्कान कुमारी सहित उनके समूह अब जिलास्तरीय प्रदर्शनी में प्रखंड का प्रतिनिधित्व करेंगे. कार्यक्रम में कई शिक्षा कर्मियों और छात्र-छात्राओं की उपस्थिति थी. ————————————————————-

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है