ट्रेन से गिरकर अज्ञात युवक की मौत

ट्रेन से गिरकर अज्ञात युवक की मौत

By RAVIKANT SINGH | October 29, 2025 11:21 PM

बड़हिया. थाना क्षेत्र के धीराडाढ़ ज्वास हाल्ट के समीप पोल संख्या 430/20 डाउन लाइन पर दरियापुर के सामने एक अज्ञात युवक का शव बरामद किया गया है. मृतक की उम्र लगभग 35 वर्ष बतायी जा रही है. वह शर्ट और ट्राउजर पहने हुए था. स्थानीय लोगों की सूचना पर बड़हिया पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गयी है. प्रथम दृष्टया आशंका जतायी जा रही है कि युवक की मौत किसी ट्रेन से गिरने के कारण हुई है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस मृतक की पहचान करने का प्रयास कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है