केंद्रीय मंत्री ललन सिंह पहुंचे खगौर गांव, लोगों ने रखी समस्या
केंद्रीय मंत्री सह स्थानीय सांसद सोमवार की शाम जन संपर्क के दौरान किऊल खगौर गांव पहुंचे, जहां उन्हें स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा भव्य स्वागत किया गया
लखीसराय.
केंद्रीय मंत्री सह स्थानीय सांसद सोमवार की शाम जन संपर्क के दौरान किऊल खगौर गांव पहुंचे, जहां उन्हें स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा भव्य स्वागत किया गया. लोगों ने केंद्रीय मंत्री को विकास पुरुष बताते हुए जमकर नारेबाजी की. इस दौरान खगौर गांव के नवल कुमार, रविकांत यादव, सुरेश सिंह, रामेश्वर यादव ने केंद्रीय मंत्री का स्वागत करते हुए उन्हें एक ज्ञापन सौंपा. जिसमें सेंट्रल स्कूल के बगल में आम गैर मजरूआ बचीत जमीन पर खगौर पंचायत के लिए एक स्वास्थ्य उपकेंद्र, लाइब्रेरी को मांग की गयी. वही वृंदावन धर्मशाला के निवासियों ने किऊल रेलवे रोड की मरम्मति के साथ साथ वर्षों से चिरपरिचित मांग पुराने ट्रेनों के ठहराव की मांग की गयी, किस पर केंद्रीय मंत्री का लोगों को आश्वाशन भी मिला है. मौके पर मंत्री के स्वागत के लिए जदयू के प्रखंड अध्यक्ष अजीत पटेल, मनोज पासवान, अरुण मंडल, मोहन मंडल, आशीष कुमार समेत दर्जनों स्थानीय बुद्धिजीवी एवं समाजसेवी लोग मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
