तेज रफ्तार स्कॉर्पियो की टक्कर से दो युवक घायल

तेज रफ्तार स्कॉर्पियो की टक्कर से दो युवक घायल

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | April 16, 2025 6:52 PM

बड़हिया. पटना जिले के पचमहला थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच-80 पर मंगलवार की देर शाम मोकामा से लखीसराय की ओर जा रही एक कार को बड़हिया की दिशा से आ रही तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने जोरदार टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया. दुर्घटना में कार सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों की पहचान मोकामा निवासी दिनेश शर्मा के 27 वर्षीय पुत्र सोनू कुमार एवं बबन राम के 24 वर्षीय पुत्र गोलू कुमार के रूप में की गयी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही पचमहला थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से दोनों घायलों को इलाज के लिए बड़हिया रेफरल अस्पताल पहुंचाया. प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने सोनू कुमार को भर्ती कर लिया, जबकि गंभीर रूप से घायल गोलू कुमार की स्थिति को देखते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है