बालू के अवैध खनन में लगे दो ट्रैक्टर जब्त
पौआखाली पुलिस ने गुरुवार की अहले सुबह छापेमारी करते हुए थानाक्षेत्र अंतर्गत सीमलबाड़ी गांव के समीप नदी क्षेत्र से बालू का अवैध खनन करते हुए दो ट्रैक्टरों को जब्त कर लिया है जिसकी सूचना खनन विभाग को दी गई है
पौआखाली: पौआखाली पुलिस ने गुरुवार की अहले सुबह छापेमारी करते हुए थानाक्षेत्र अंतर्गत सीमलबाड़ी गांव के समीप नदी क्षेत्र से बालू का अवैध खनन करते हुए दो ट्रैक्टरों को जब्त कर लिया है जिसकी सूचना खनन विभाग को दी गई है. थानाध्यक्ष अंकित सिंह स्वयं छापेमारी में शामिल थे. थानाध्यक्ष ने बताया कि सीमलबाड़ी गांव के समीप नदी क्षेत्र से लगातार बालू के अवैध खनन और परिवहन की सूचना मिल रही थी. गुरुवार की अहले सुबह गुप्त सूचना मिलने के बाद उक्त स्थल पर छापेमारी कर दो ट्रैक्टरों को खनन करते हुए जब्त किया तथा अग्रेतर कार्रवाई हेतु खनन और परिवहन विभाग को सूचित कर दिया गया है. दोनों जब्त ट्रैक्टर स्थानीय व्यक्ति का बताया जा रहा है. पुलिस की इस कार्रवाई के बाद अवैध खनन से जुड़े तत्वों के बीच हड़कंप मचा रहा और दिनभर बालू लदे ट्रैक्टरों की आवाजाही कम देखने को मिली. थानाध्यक्ष अंकित सिंह ने कहा कि इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
