शराब के साथ दो तस्कर व 12 शराबी गिरफ्तार

शराब के साथ दो तस्कर व 12 शराबी गिरफ्तार

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | November 12, 2025 5:49 PM

लखीसराय. उत्पाद पुलिस ने जिले के विभिन्न क्षेत्रों में चलाए गए छापेमारी अभियान के दौरान दो शराब तस्करों के साथ 12 शराबियों को गिरफ्तार किया है. इस कार्रवाई से इलाके में हड़कंप मच गया है. उत्पाद निरीक्षक निर्मल कुमार ने बताया कि हलसी थाना क्षेत्र के ककरौरी वार्ड दो निवासी रामस्वरूप ढाढ़ी के पुत्र वीरेंद्र ढाढ़ी को साढ़े तीन लीटर शराब के साथ गिरफ्तार किया गया. वहीं पीरीबाजार थाना क्षेत्र के पीरीबाजार निवासी कमल चौधरी के पुत्र बॉबी कुमार को दो लीटर शराब के साथ पकड़ा गया. इसके अलावा शराब पीने के आरोप में 12 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इनमें ककरौरी निवासी चंडी बिंद के पुत्र नवीन बिंद, बड़हिया के सिमरिया घाट निवासी संजीव महतो के पुत्र गुड्डू कुमार और शिवचंद्र महतो, पटना जिले के गोसांई गांव निवासी सुखलाहा मांझी के पुत्र संतोष मांझी, बड़हिया निवासी जगन्नाथ पासवान के पुत्र कारू पासवान, हलसी के प्रेमडीहा वार्ड नंबर चार निवासी जमाल खान के पुत्र सलमान खान, हलसी वार्ड नंबर छह निवासी गणेश पासवान के पुत्र सुभाष पासवान, हलसी वार्ड नंबर सात निवासी नरेश पासवान के पुत्र मिथुन पासवान, मानिकपुर थाना क्षेत्र के भटरा मोड़ के पास से बंशीपुर निवासी जागेश्वर दास के पुत्र अरविंद दास, कोनीपार निवासी राधेश्याम महतो के पुत्र अजय कुमार, संजीत महतो के पुत्र करूण कुमार व मुहम्मदपुर निवासी शिवदानी महतो के पुत्र अनिल महतो शामिल हैं. सभी गिरफ्तार आरोपितों को आवश्यक कानूनी कार्रवाई पूरी करने के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. उत्पाद विभाग ने बताया कि शराबबंदी कानून के पालन को सुनिश्चित करने के लिए जिलेभर में ऐसे छापेमारी अभियान लगातार जारी रहेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है