21 लीटर शराब के साथ दो तस्कर व 10 शराबी गिरफ्तार

उत्पाद पुलिस ने अलग-अलग जगहों से दो तस्करों को 21 लीटर शराब के साथ और 10 शराबी को गिरफ्तार किया

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | November 14, 2025 6:38 PM

लखीसराय.

उत्पाद पुलिस ने अलग-अलग जगहों से दो तस्करों को 21 लीटर शराब के साथ और 10 शराबी को गिरफ्तार किया. उत्पाद निरीक्षक निर्मल कुमार ने बताया कि किऊल थाना क्षेत्र के बिछवे मोड़ के पास से लाखोचक निवासी भीम यादव के पुत्र सौरभ कुमार को बाइक पर सवार 10.875 लीटर व सिंगारपुर से पिपरिया निवासी वाल्मीकि यादव के पुत्र छोटू कुमार को बाइक पर सवार 10.875 लीटर विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया. वहीं किऊल थाना क्षेत्र के वृंदावन से वृंदावन निवासी मुरारी यादव के पुत्र पवन कुमार, गोड्डीह निवासी नरसिंह राम के पुत्र प्रकाश राम, खगौर से रामनगर निवासी महेश्वर मंडल के पुत्र गोपाल मंडल, बड़हिया से रसलपुर ढरहा समस्तीपुर निवासी राजीव रंजन के पुत्र वैभव रंजन, बड़हिया कौआकोल निवासी मुन्ना मांझी के पुत्र प्रवीण कुमार, टाउन थाना क्षेत्र के इंगलिश मुहल्ला वार्ड नंबर चार से मो युनूस के पुत्र मो नईम, मो सिराज के पुत्र परवेज, रजौना चौकी निवासी विशु मंडल के पुत्र तन्नू मंडल, मो इम्तियाज व मो नवाब को शराब पीने के आरोप में गिरफ्तार किया गया. सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है