अलग अलग हादसे में दो लोग जख्मी

अलग अलग हादसे में दो लोग जख्मी

By RAVIKANT SINGH | November 12, 2025 9:50 PM

बड़हिया. अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में दो लोग जख्मी हो गये. पहली घटना बुधवार की सुबह मध्य विद्यालय गंगासराय के समीप एनएच-80 पर हुई. जानकारी के अनुसार मोकामा निवासी राकेश कुमार किसी कार्य से लखीसराय जा रहे थे, इस दौरान सामने से आ रहे वाहन को बचाने के क्रम में वे सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से जख्मी हो गये. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने उन्हें उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया. दूसरी घटना मंगलवार को डुमरी मोड़ के समीप हुई, जहां ऑटो की ठोकर से एक व्यक्ति घायल हो गया. घायल की पहचान गोपालपुर निवासी रामजतन ठाकुर के रूप में की गयी है. स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें लखीसराय स्थित निजी अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है