बाइकों की आमने-सामने की टक्कर में दो लोग घायल

बाइकों की आमने-सामने की टक्कर में दो लोग घायल

By RAVIKANT SINGH | October 13, 2025 9:25 PM

बड़हिया. पटना जिले के हाथीदह घाट से सोमवार की सुबह कार्तिक महीने में गंगा स्नान कर लौट रहे तीन श्रद्धालु बड़हिया बाहा पर सड़क हादसे का शिकार हो गये. जानकारी के अनुसार जमुई के चुहौटिया, खरैच पंचायत निवासी सदानंद सिंह और भुनेश्वर यादव अपने साथी के साथ बाइक पर सवार होकर घर लौट रहे थे. रास्ते में दोनों बाइकों की टक्कर हो गयी. हादसा इतना जोरदार था कि बाइक सवार सड़क पर गिर पड़े. हादसे में सदानंद सिंह के मुंह पर गंभीर चोटें आयी और उनके दांत टूट गये, जबकि भुनेश्वर यादव को हल्की चोटें आयी. स्थानीय ग्रामीणों की मदद से दोनों घायलों को तुरंत नज़दीकी स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. इसके बाद उन्हें रेफरल अस्पताल बड़हिया में भर्ती कर इलाज किया जा रहा है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोनों बाइकों की रफ्तार तेज़ थी, जिसके कारण टक्कर से बचाव का मौका नहीं मिल पाया. फिलहाल दोनों घायलों की हालत स्थिर बतायी जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है