सुंदरपुर बिंद टोली गांव से दो एनबीडब्लू वारंटी गिरफ्तार

दोनों वारंटी को उसके घर से गिरफ्तार किया गया.

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | October 24, 2025 6:19 PM

सूर्यगढ़ा. स्थानीय पुलिस ने गुरुवार एवं शुक्रवार की रात सुंदरपुर बिंदटोली गांव में छापेमारी कर वर्ष 2012 के पुराने मामले में दो एनबीडब्लू वारंटी को गिरफ्तार किया है. जिसे शुक्रवार को लखीसराय कोर्ट में पेश किया गया. सूर्यगढ़ा थानाध्यक्ष भगवान राम ने बताया कि पुलिस ने मामले में सुंदरपुर बिंदटोली गांव के रहने वाले आनंदी बिंद के पुत्र गोरे बिंद उर्फ सुनील कुमार को तथा इसी गांव के रहने वाले कुमर बिंद के पुत्र विलायती बिंद को गिरफ्तार किया है. दोनों वारंटी को उसके घर से गिरफ्तार किया गया. दोनों व्यक्ति के खिलाफ वर्ष 2012 के सूर्यगढ़ा थाना कांड 75/12 मामले में न्यायालय द्वारा वारंट जारी किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है