शराब पीने के जुर्म में दो गिरफ्तार

उत्पाद विभाग की पुलिस ने अलग-अलग जगह से दो लोगों को शराब पीने के जुर्म में गिरफ्तार किया गया है.

By Prabhat Khabar Print | May 22, 2024 3:15 PM

लखीसराय. उत्पाद विभाग की पुलिस ने अलग-अलग जगह से दो लोगों को शराब पीने के जुर्म में गिरफ्तार किया गया है. एसआइ गुड्डू कुमार ने बताया धनबह राधा नगर बेलदरिया निवासी नीरो मांझी के पुत्र चटाकी मांझी को दोबारा शराब पीने एवं बरारे निवासी सहदेव पासवान के पुत्र श्रवण पासवान को शराब पीने की जुर्म में गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है.

एक लीटर देसी शराब के साथ एक युवक गिरफ्तार

रामगढ़ चौक. प्रखंड अंतर्गत महसौरा से गुप्त सूचना के आधार पर एसआइ मुन्ना कुमार सिंह ने एक युवक को एक लीटर देसी शराब के गिरफ्तार किया. उपरोक्त आशय की जानकारी देते हुए रामगढ़ चौक थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार पंडित ने बताया कि महसौड़ा गांव निवासी सतीश सिंह के पुत्र गौतम कुमार को एक लीटर देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया एवं शराबबंदी अधिनियम कानून के तहत मामला दर्ज करने की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version