17 को पेंशनर डे व 28 दिसंबर को त्रैवार्षिक सम्मेलन

जिला पेंशनर समाज की बैठक पुरानी बाजार स्थित जिला पेंशनर कार्यालय सभागार में की गयी,

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | November 27, 2025 8:44 PM

लखीसराय

. जिला पेंशनर समाज की बैठक पुरानी बाजार स्थित जिला पेंशनर कार्यालय सभागार में की गयी, जिसकी अध्यक्षता समाज के जिला सचिव गणेश शंकर सिंह ने की. बैठक में हरवर्ष की भांति इस वर्ष भी आगामी 17 दिसंबर को पेंशनर डे मनाने व 28 दिसंबर को समाज के त्रैवार्षिक सम्मेलन पर चर्चा की गयी. साथी सम्मेलन के दौरान संगठन के प्रतिनिधि व पदाधिकारियों का चुनाव कराने पर भी विचार-विमर्श किया गया. बैठक में हरिवंश नारायण सिंह, संगठन मंत्री रवींद्र कुमार साव, संयुक्त सचिव सहदेव प्रसाद सिंह, संयुक्त सचिव रमेश शर्मा, सिद्धेश्वर सिंह, अजय कुमार सहित अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है