दिवंगत सदस्य बमबम सिंह को दी श्रद्धांजलि
दिवंगत सदस्य बमबम सिंह को दी श्रद्धांजलि
बड़हिया. गंगासराय गांव के सांस्कृतिक सामुदायिक भवन में शुक्रवार की शाम श्री दुर्गा नवयुवक नाट्य कला मंडली की ओर से शोकसभा का आयोजन किया. मंडली के सदस्य बमबम सिंह के असामयिक निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की. कार्यक्रम की अध्यक्षता दीपक कुमार ने की. इस दौरान उपस्थित लोगों ने बमबम सिंह की तस्वीर पर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. दो मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की. बताया गया कि बमबम सिंह गुजरात के सूरत जिले के करोदरा स्थित जैसल डाइंग एंड पेंटिंग प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में कार्यरत थे. करीब 10 दिन पहले उनका आकस्मिक निधन हो गया था. परिजनों ने वहीं उनका अंतिम संस्कार किया. शोकसभा में राजेश कुमार सिंह, बबलू कुमार, सुजीत कुमार, अविनाश कुमार, रामदास कुमार आदि शामिल हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
