अंतरराष्ट्रीय भ्रष्टाचार विरोधी दिवस पर किया पौधरोपण

अंतरराष्ट्रीय भ्रष्टाचार विरोधी दिवस पर किया पौधरोपण

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | December 9, 2025 10:55 PM

पर्यावरण भारती द्वारा वृंदावन गांव में लगाये गये देव वृक्ष के पौधे

लखीसराय. सदर प्रखंड के खगौर पंचायत अंतर्गत वृंदावन गांव स्थित गायत्री मंदिर के निकट अंतर्राष्ट्रीय भ्रष्टाचार विरोधी दिवस के अवसर पर पर्यावरण भारती द्वारा देव वृक्ष पीपल के एक पौधे और दो शो प्लांट लगाये गये. पौधारोपण का नेतृत्व पर्यावरण प्रहरी दयानंद शर्मा ने किया. मौके पर पर्यावरण भारती के संस्थापक, पर्यावरण संरक्षण गतिविधि के प्रांत संयोजक और अखिल भारतीय पेड़ उपक्रम टोली सदस्य रामविलास शांडिल्य ने कहा कि पर्यावरण संकट से बचने के लिए पौधारोपण ही एकमात्र उपाय है. दूसरा कोई विकल्प संसार में नहीं है. दिल्ली ऐसे महानगर में वायु प्रदूषण तीन सौ क्यू पार कर गये हैं. वृक्षों की अंधाधुंध कटाई के कारण पर्यावरण असंतुलन हुआ है. अतः पर्यावरण संरक्षण के लिए संसार के मानव अपने घरों के आसपास कम से कम 10 पेड़ लगाये. शांडिल्य ने बताया कि नौ दिसंबर 2003 में पहली बार संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा अंतर्राष्ट्रीय भ्रष्टाचार विरोधी दिवस मनाया गया. इसका उद्देश्य है भ्रष्टाचार के खिलाफ नागरिकों को एकजुट करना है. भ्रष्टाचार से संसार के किसी भी देश का विकास संभव नहीं है. संसार में शून्य करप्शन वाले देश डेनमार्क, फिनलैंड, न्यूजीलैंड, सिंगापुर और स्वीडन है. विश्व के भ्रष्टतम देश सीरिया, वेनेजुएला, यमन तथा सूडान हैं. 2024 में जारी ट्रांसपेरेंसी इंटरनेशनल द्वारा जारी भ्रष्टाचार सूचकांक के अनुसार 180 देशों में 96 वां सबसे कम भ्रष्ट देश है. जापान का 20 वां स्थान है. पर्यावरण भारती के पौधारोपण कार्यक्रम में शिक्षक अरविंद कुमार, दयानंद शर्मा, गौरव कुमार, राम विलास शांडिल्य, शंकर शर्मा, रामचंद्र शर्मा, भवेश शर्मा, नितेश कुमार, भरत कुमार आदि ने भाग लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है