प्रशिक्षुओं के लिए प्रशिक्षण कार्यशाला है सार्थक: डीईओ
डायट लखीसराय में प्रशिक्षु शिक्षकों के लिए शुरू हुआ तीन दिवसीय राज्य स्तरीय कार्यशाला
डायट लखीसराय में प्रशिक्षु शिक्षकों के लिए शुरू हुआ तीन दिवसीय राज्य स्तरीय कार्यशाला
कार्यशाला में राज्य के विभिन्न जिलों आये ट्रेनरों के द्वारा प्रशिक्षु शिक्षकों दिया गया प्रशिक्षण
लखीसराय. सदर प्रखंड के रेहुआ रोड में स्थित जिला शिक्षा व प्रशिक्षण संस्थान डायट में प्रशिक्षु शिक्षक तीन दिवसीय राज्य स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद, पटना के तत्वाधान में आयोजित कार्यशाला का विषय था क्रियात्मक शोध. गुरुवार को इस राज्य स्तरीय कार्यशाला का विधिवत उद्घाटन मुख्य अतिथि सह डीईओ यदुवंश राम, विशिष्ट अतिथि सह पॉलिटेक्निक कॉलेज लखीसराय के प्राचार्य राजीव रंजन द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया. मौके पर डीईओ ने कार्यशाला की सार्थकता की बात कहते हुए कार्यक्रम की सराहना की. उन्होंने डायट के प्रशिक्षुओं के लिए इस कार्यशाला को सार्थक एवं उपयोगी बताया. डीईओ ने इस बात पर प्रकाश डाला की डायट के प्रशिक्षु ही भावी शिक्षक हैं. जिन्हें शैक्षिक माहौल में आने वाली समस्याओं का समाधान करने हेतु क्रियात्मक शोध विषय की जानकारी आवश्यक रूप से होनी चाहिए. वहीं कार्यक्रम की अध्यक्ष सह डायट की प्रभारी प्राचार्य डॉ वंदना कुमारी ने कहा कि क्रियात्मक शोध एक सकारात्मक विषय है. डीएलएड के प्रशिक्षुओं के विद्यालय अनुभव कार्यक्रम का प्रमुख अंग है. इस कार्यशाला से प्रशिक्षु लाभान्वित होंगे और बेहतर क्रियात्मक शोध के लिए प्रेरित भी होंगे. कार्यशाला संयोजक के रूप में व्याख्याता डॉ सुनील कुमार, प्रमुख साधनसेवी राजीव रंजन, डॉ. मो सरफराज आलम, डॉ रवींद्र कुमार, एससीईआरटी पटना के व्याख्याता डॉ. मो मोबस्सर जावेद, डायट रोहतास के व्याख्याता डॉ इंद्रजीत सिंह, कार्यशाला सह संयोजक विश्वजीत सिंह, मधुमिता, मोहम्मद वासिक, प्रगति पल्लवी एवं आयोजन समिति में सुषमा कुमारी, स्मृति राज, डॉ मनीषा प्रसाद, डॉ राजेश कुमार की उपस्थिति रही.
—————————————————————————————–डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
