मारपीट में आर्मी जवान सहित तीन व्यक्ति जख्मी

स्थानीय थाना क्षेत्र की अलीनगर पंचायत अंतर्गत खर्रा गांव में मंगलवार की शाम दो पक्षों के बीच आपसी विवाद में मारपीट हो गयी.

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | November 25, 2025 7:24 PM

सूर्यगढ़ा

. स्थानीय थाना क्षेत्र की अलीनगर पंचायत अंतर्गत खर्रा गांव में मंगलवार की शाम दो पक्षों के बीच आपसी विवाद में मारपीट हो गयी. पुलिस के मुताबिक घटना में तीन लोग जख्मी हो गये. जिसमें एक पक्ष के दो लोग व दूसरे पक्ष के एक व्यक्ति के जख्मी होने की सूचना है. गांव में तनाव की स्थिति को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल घटनास्थल पहुंची और मामले को शांत किया. हादसे में रामगढ़ चौक थाना क्षेत्र के बिहरौरा निवासी शगुन यादव का पुत्र आर्मी जवान शिवम कुमार जख्मी भी हो गये. विरोधी पक्ष के लोगों ने उनकी नयी कार को क्षतिग्रस्त कर दिया. आर्मी जवान ने बताया कि वे गाड़ी से अपने ननिहाल खर्रा गांव आये थे. ग्रामीण सूत्रों के मुताबिक बच्चों के बीच झगड़ा हो रहा था. इसी में दो पक्ष उलझ गये. अपर थानाध्यक्ष सूर्यगढ़ा रंजीत कुमार ने बताया कि मारपीट में तीन लोग जख्मी हुए हैं. जिन्हें इलाज के लिए भेजा गया है. दोनों पक्ष एक दूसरे पर मारपीट करने का आरोप लगा रहे हैं. अभी घटना को लेकर आवेदन नहीं दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है