सड़क दुर्घटना में बाइक चालक समेत तीन घायल

कृषि विज्ञान केंद्र के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आ जाने से बाइक चालक समेत तीन लोगों गंभीर रूप से घायल हो गये

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | July 11, 2025 9:42 PM

हलसी. स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत कृषि विज्ञान केंद्र के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आ जाने से बाइक चालक समेत तीन लोगों गंभीर रूप से घायल हो गये. घाययों की पहचान बिल्ली निवासी ईश्वरी पासवान के 50 वर्षीय पुत्र भुवनेश्वर पासवान, ठेकही निवासी गोपी महतो के 32 वर्षीय पुत्र अरुण महतो व बिल्ली निवासी कालो रजक के 42 वर्षीय पुत्र अशोक रजक के रूप में पहचान हुई. जानकारी के अनुसार यह तीनों लोग बोरिंग मिस्त्री हैं. वहीं हलसी से बोरिंग का कार्य करने के बाद अपने मिस्त्री को ठेकही गांव पहुंचने के लिए जा रहे थे,

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है