क्रियात्मक शोध पर तीन दिवसीय राज्य स्तरीय कार्यशाला संपन्न

क्रियात्मक शोध पर तीन दिवसीय राज्य स्तरीय कार्यशाला संपन्न

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | December 6, 2025 10:25 PM

लखीसराय. सदर प्रखंड अंतर्गत डायट लखीसराय में क्रियात्मक शोध को लेकर विगत चार दिसंबर से आयोजित तीन दिवसीय राज्य स्तरीय कार्यशाला शनिवार को संपन्न हुआ. राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद महेंद्रु पटना के तत्वाधान में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डायट लखीसराय में आयोजित कार्यशाला के अंतिम दिन शनिवार को प्रमुख साधन सेवी डॉक्टर सुशील कुमार सिंह, सह प्राध्यापक सेंट जेवियर्स कॉलेज आफ एजुकेशन पटना एवं डॉ विजय श्री, व्याख्याता डायट सोनपुर की उपस्थिति रही. साधनसेवियों ने क्रियात्मक शोध के चरणों, आवश्यकता व महत्व पर प्रशिक्षकों का ज्ञानवर्धन किया. सत्र के अंतिम दिन में एक्शन रिसर्च डिजाइन टूल्स डाटा एनालिसिस पर विस्तृत चर्चा हुई. शिक्षक मूल्यों के साथ एक्शन रिसर्च का समंजन करते हुए यह सत्र डीएलएड प्रशिक्षुओं के लिए अत्यंत प्रभावकारी एवं ज्ञानवर्धक रहा. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभारी प्राचार्य डॉक्टर वंदना कुमारी ने की. उन्होंने बताया कि ऐसे सत्र ना केवल प्रशिक्षुओं का ज्ञानवर्धक में सहायक है, बल्कि सीखने सिखाने की प्रक्रिया का एक आवश्यक अंग है. धन्यवाद ज्ञापन के साथ ही सत्र का सफल समापन हुआ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है