ईवीएम व मतदान दलों का तीसरा व अंतिम रेंडमाइजेशन
ईवीएम व मतदान दलों का तीसरा व अंतिम रेंडमाइजेशन
लखीसराय. समाहरणालय स्थित एनआइसी सभाकक्ष में सामान्य प्रेक्षक रणदीप डी, सामान्य प्रेक्षक सिद्धार्थ दास, व्यय प्रेक्षक आस्थानंद पाठक एवं जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम मिथिलेश मिश्र की उपस्थिति में 167 सूर्यगढ़ा विधानसभा व 168 लखीसराय विधानसभा चुनाव के लिए ईवीएम तथा मतदान दलों का तीसरा एवं अंतिम रेंडमाइजेशन किया गया. अंतिम रेंडमाइजेशन में दोनों विधानसभा क्षेत्रों के लिए ईवीएम के तीनों भाग सीयू, बीयू व वीवीपैट का मतदान केंद्रवार आवंटन किया. इससे पूर्व दोनों विधानसभा में खड़े सभी उम्मीदवारों/उनके द्वारा प्राधिकृत प्रतिनिधियों की उपस्थिति में प्रथम एवं द्वितीय रेंडमाइजेशन की प्रक्रिया पूर्ण की जा चुकी थी. इसी क्रम में सोमवार को ही दोनों विधानसभा क्षेत्रों के लिए मतदान दलों का भी तीसरा एवं अंतिम रेंडमाइजेशन किया गया, जिसमें मतदान दलों को मतदान केंद्रवार आवंटन किया. चार नवंबर 2025 की सुबह सभी मतदान पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र उपलब्ध कराया जायेगा. मतदान के लिए आवश्यक सभी सामग्री भी उपलब्ध करा दी जायेगी. बैठक में सामान्य प्रेक्षकों द्वारा आवश्यक निर्देश दिये गये. उन्होंने कहा कि जिले के सभी नाकों को और अधिक चौकस किया जाय, मतदान केंद्रों की सभी व्यवस्था पूर्व से पूर्ण सुनिश्चित हो, कोई भी योग्य मतदाता मतदान से वंचित नहीं रहे, प्रत्येक मतदान केंद्र पर पर्याप्त सुरक्षा बल तैनात हो तथा मतदान दल के सभी पदाधिकारियों को आवश्यक सभी सुविधा निर्बाध उपलब्ध हो. उन्होंने ईसीनेट पर सभी सूचनाओं का सही व समय पर डेटा फीडिंग के संबंध में भी विशेष निर्देश दिये. रेंडमाइजेशन की प्रक्रिया में एसडीओ प्रभाकर कुमार, स्थापना उप समाहर्ता शशि कुमार, जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी पिंटू कुमार सहित संबंधित विभाग के पदाधिकारी व तकनीकी विशेषज्ञ उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
