चोर गिरफ्तार, मोबाइल बरामद

चोर गिरफ्तार, मोबाइल बरामद

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | November 13, 2025 9:06 PM

लखीसराय. किऊल आरपीएफ निरीक्षक प्रभारी किऊल प्रशांत कुमार के नेतृत्व में अपराह्न तीन बजे किऊल स्टेशन पर मोबाइल चोरी कर भाग रहे युवक को गिरफ्तार कर लिया. जानकारी के अनुसार स्टेशन के डाउन साइड की ओर पर आपराधिक निगरानी के लिए गश्त कर रहे थे कि एक व्यक्ति मोबाइल लेकर भाग रहा था, एक अन्य व्यक्ति ट्रेन से उतरकर उक्त व्यक्ति से पकड़ने के लिए चिल्ला रहा है. मौके पर उपलब्ध किऊल आरपीएफ के साथ उसे घेर कर पकड़ लिया. पकड़े गये युवक की पहचान किऊल थाना क्षेत्र के किऊल निवासी मो निषाद के के 18 वर्षीय पुत्र मो इशाद के रूप में हुई. उसके कब्जे से एक वीवो कंपनी का स्क्रीन टच मोबाइल जिसमें जिओ कंपनी का दो सिम लगा हुआ पाया गया. निरीक्षक ने बताया कि चानन प्रखंड के संग्रामपुर निवासी जितेंद्र यादव के पुत्र अनुज कुमार झाझा-किऊल पैसेंजर मेमू ट्रेन से सुबह 15 बजे मननपुर जा रहा था, ट्रेन किऊल से जैसे ही खुली, वैसे ही एक युवक उसके हाथ से मोबाइल झपट्टा मारकर छीनकर भागने लगा. मौके पर उक्त व्यक्ति को खदेड़कर पकड़ा गया. पूछने पर उसके द्वारा बताया गया कि वह मोबाइल मेमू ट्रेन से एक यात्री से लेकर भाग रहा था. पीड़ित यात्री अनुज कुमार द्वारा जीआरपी किऊल में लिखित शिकायत पत्र दिया गया तथा राजकीय रेल पुलिस के द्वारा प्राथमिकी दर्ज की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है