अलाव सेंक रहे युवक को उसके दोस्त ने ही मारी गोली
प्रखंड के मानिकपुर थाना क्षेत्र के भवानीपुर गांव में अलाव सेंक रहे युवक को उसके ही दोस्त ने ही गोली मारकर जख्मी कर दिया
-घायल युवक का लखीसराय में चल रहा है इलाज
-मानिकपुर थाना क्षेत्र के भवानीपुर गांव में मंगलवार शाम की घटना
-पुलिस मामले को लेकर कर रही जांच
सूर्यगढ़ा. प्रखंड के मानिकपुर थाना क्षेत्र के भवानीपुर गांव में अलाव सेंक रहे युवक को उसके ही दोस्त ने ही गोली मारकर जख्मी कर दिया. घटना मंगलवार शाम की बतायी जा रही है. घायल युवक भवानीपुर गांव के रहने वाले सुंदर साव का 19 वर्षीय पुत्र राजीव कुमार बताया जा रहा है. जिसका इलाज लखीसराय के एक निजी अस्पताल में चल रहा है. मानिकपुर थानाध्यक्ष रणधीर कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि सूचना के बाद मामले की जानकारी ली गयी है. मामले को लेकर अभी आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. बताया जा रहा है कि घायल युवक ने बताया कि मंगलवार की अपराह्न करीब साढ़े छह बजे वह गांव में ही चार अन्य लोगों के साथ बैठकर अलाव सेंकते हुए मोबाइल पर गेम खेल रहा था. तभी उसके पड़ोसी मित्र ने ही उसे गोली मार दी. गोली उसके पीठ में लगी. घायल को प्राथमिक उपचार के लिए सूर्यगढ़ा लाया गया. वहां से बेहतर इलाज के लिए उसे लखीसराय के एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया. जहां सर्जरी के बाद युवक के फेफड़ों में फंसी गोली को निकाल दिया गया. घायल युवक ने बताया कि उसकी किसी के साथ दुश्मनी नहीं थी. उसे क्यों गोली मार दी गयी इसका अनुमान नहीं है. इस संबंध में मानिकपुर थानाध्यक्ष रणधीर कुमार ने बताया कि मंगलवार अपराह्न सात बजे सूचना मिली कि भवानीपुर गांव में एक युवक को गोली लगी है. सूचना के बाद पुलिस घटनास्थल जाकर मामले की जानकारी ली. घायल युवक का लखीसराय में इलाज चल रहा है. अभी मामले को लेकर आवेदन नहीं दिया गया है. आवेदन मिलने पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी.————————————————————————————————–
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
