ट्रेन के गुजरने के दौरान ट्रैक के बगल में युवक असंतुलित हो गिरा, घायल

पचमहला थाना क्षेत्र स्थित रेलवे लाइन के पोल संख्या 439/5-7 के बीच शुक्रवार को एक युवक ट्रेन की चपेट में आकर घायल हो गया

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | December 12, 2025 5:44 PM

बड़हिया. पचमहला थाना क्षेत्र स्थित रेलवे लाइन के पोल संख्या 439/5-7 के बीच शुक्रवार को एक युवक ट्रेन की चपेट में आकर घायल हो गया. घायल युवक की पहचान बड़हिया वार्ड नंबर 18 निवासी जितेंद्र झा के पुत्र अंकेश कुमार के रूप में हुई है. वह किसी काम से रेलवे लाइन के किनारे पैदल गुजर रहा था, इसी दौरान गुजरती ट्रेन के की वजह से संतुलन खो बैठा और गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया. हादसे में अंकेश के सिर में गहरा जख्म लगा है. घटना की सूचना मिलते ही पचमहला थाना पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और घायल युवक को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज जारी है. पुलिस ने बताया कि युवक की स्थिति फिलहाल स्थिर बतायी जा रही है. स्थानीय लोगों ने रेलवे ट्रैक पर लगातार बढ़ रही घटनाओं पर चिंता जताते हुए पैदल आवाजाही पर रोक लगाने और सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग की है. ——————————————————————————————————

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है