तबादला होकर आये शिक्षकों नहीं आवंटित हुआ विद्यालय
शिक्षक पिछले दो माह से जिला आवंटन के बाद विद्यालय आवंटन का देख रहे है राह
-शिक्षक पिछले दो माह से जिला आवंटन के बाद विद्यालय आवंटन का देख रहे है राह
-बैठक के बाद होगा विद्यालय आवंटन, डीएम तय करेंगे बैठक की तिथि
-अभी तक चुनाव के कारण टल रही थी बैठक की तिथि
लखीसराय
दूसरे शहर से तबादला हुए शिक्षकों को अब तक प्रखंड एवं स्कूल आवंटन नहीं होने के कारण शिक्षकों में मायूसी बनी हुई है. पिछले तीन माह पूर्व नियोजित एवं अन्य शिक्षकों को मुंगेर, जमुई, शेखपुरा, बेगूसराय एवं अन्य जिलों से तबादल लखीसराय किया गया. इन शिक्षकों को स्थापना विभाग से न तो ब्लॉक और न ही विद्यालय का आवंटन हुआ है. इसका मूल वजह यह है कि तबादला के कुछ दिनों बाद ही विधानसभा चुनाव को लेकर आचार संहिता लागू कर दी गयी थी. वैसे शिक्षक जिनका लखीसराय गृह जिला है और उनका तबादला यहां हुआ है, उन्हें विद्यालय आवंटन का बेसब्री से इंतजार है, खासकर महिला शिक्षक विद्यालय आवंटन की राह देख रही हैं. इधर, डीइओ यदुवंश राम ने बताया कि स्कूल आवंटन को लेकर डीएम मिथिलेश मिश्र की अध्यक्षता में सभी शिक्षा पदाधिकारी के साथ बैठक की जायेगी. इसके लिए डीएम के द्वारा ही तिथि एवं स्थान निश्चित करना है. बुधवार से फिल्म महोत्सव 2025 कार्यक्रम को लेकर व्यस्तता बढ़ गई. इस कार्यक्रम के बाद बैठक तिथि तय किया जा सकता है.————————————————————————————————————-
हलसी बीईओ को लखीसराय प्रखंड का अतिरिक्त प्रभारलखीसराय. हलसी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मो एजाज आलम को लखीसराय प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. सदर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कैलाश प्रसाद के 2015 में सेवानिवृत होने के बाद अब तक स्थायी रूप से कोई स्वतंत्र प्रभार में नहीं रहे है. बीच में 2022 में विनोद साहू को एक वर्ष के लिए स्वतंत्र प्रभार दिया गया था. जिसके बाद स्वतंत्र प्रभार में कोई भी बीईओ नहीं रहा है. एक नवम्बर को डीईओ ने पत्र जारी कर कहा है कि हलसी बीईओ ही लखीसराय प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के प्रभार में रहेंगे. नये बीईओ के योगदान देने के साथ ही स्वत: इसे रद्द माना जायेगा.
————————————————————————————————————-डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
