पुत्र ने पिता व रिश्तेदार पर लगाया मां की हत्या करने का आरोप, प्राथमिकी
पुत्र ने पिता व रिश्तेदार पर लगाया मां की हत्या करने का आरोप, प्राथमिकी
बड़हिया. प्रखंड के खुटहा गांव में विगत गुरुवार को हुई एक महिला की मौत को हत्या बताते हुए मृतका के बेटे ने बड़हिया थाना में आवेदन दिया है. इससे पूरे क्षेत्र में तनाव व्याप्त हो गया है. रिंकू देवी के पुत्र कुणाल कुमार ने बड़हिया थाना में आवेदन देकर अपने ही पिता सार्जन मलिक, फुफेरे भाई शिवा कुमार समेत चार अज्ञात व्यक्तियों पर हत्या का आरोप लगाया है. कुणाल के अनुसार उसकी मां चार दिसंबर को छोटे बेटे कृष्णा कुमार के साथ शादी का डाला बनाने के लिए चेतन टोला खुटहा गयी थी. लौटने के दौरान दोपहर करीब दो बजे गंगा किनारे चौवन डिहरी पर पिता सार्जन मलिक, शिवा कुमार समेत अन्य लोगों ने रस्सी से गला दबाकर उनकी हत्या कर दी. छोटा बेटा रोते हुए घर पहुंचा व घटना की जानकारी दी. परिजनों व ग्रामीणों ने मौके पर जाकर रिंकू देवी का शव देखा़ इसकी सूचना पुलिस को दी. बड़हिया पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया था. कुणाल ने बताया कि पिता पांच वर्षों से अलग रहते थे़ आए दिन मां को फोन पर गाली-गलौज व जान से मारने की धमकी देते थे. इसी कारण हत्या का संदेह गहरा गया है. दाह संस्कार के बाद कुणाल ने शुक्रवार को थाने में औपचारिक आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है. प्रभारी थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि आवेदन दर्ज कर लिया गया है़ मामले की गहन जांच की जा रही है. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
