बाइक से असंतुलित होकर गिरा सवार, जख्मी

बाइक से असंतुलित होकर गिरा सवार, जख्मी

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | November 8, 2025 9:17 PM

बड़हिया. नगर क्षेत्र स्थित एनएच मार्ग पर शनिवार को एक बाइक सवार असंतुलित होकर गिर गया, जिससे वह जख्मी हो गया. जख्मी युवक की पहचान जैतपुर के कन्हैया सिंह के पुत्र हर्ष कुमार के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार, हर्ष कुमार मोकामा की ओर बाइक से जा रहे थे. इसी दौरान जगदंबा हिंदी पुस्तकालय के समीप उनका वाहन अचानक फिसल गया और वह सड़क पर गिर गये. गंभीर स्थिति में उन्हें इलाज के लिए बड़हिया रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है