खुटहा डीह में राम दरबार की स्थापना को लेकर धार्मिक उत्सव की शुरुआत
खुटहा डीह में राम दरबार की स्थापना को लेकर धार्मिक उत्सव की शुरुआत
बड़हिया. प्रखंड के खुटहा पश्चिमी पंचायत के खुटहाडीह गांव स्थित पश्चिमी ठाकुरबाड़ी परिसर गुरुवार को श्रद्धा व भक्ति से सराबोर रहा. जीर्णोद्धार के बाद नवनिर्मित मंदिर में भगवान श्रीराम, माता सीता, लक्ष्मण और हनुमान जी की मूर्तियों की स्थापना को लेकर भव्य शोभायात्रा निकाली गयी. अयोध्या से पधारे आचार्य रमेश पांडेय के नेतृत्व में निकली शोभायात्रा में सैकड़ों श्रद्धालु शामिल हुए. ढोल-नगाड़ों, घोड़े और कलश लिए कन्याओं की लंबी कतार ने माहौल को भक्तिमय बना दिया. जय श्रीराम के जयघोष से पूरा गांव गूंज उठा. पूर्व मुखिया रामानुज सिंह ने बताया कि ठाकुरबाड़ी का यह मंदिर वर्षों पुराना है, जिसका जीर्णोद्धार पूरा हो चुका है. अब यहां 30 अक्तूबर से छह नवंबर तक विशेष धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन किया जा रहा है. इस दौरान हरिद्वार व ऋषिकेश से आये प्रसिद्ध कथा वाचक बाल व्यास विनोदानंद ठाकुर जी महाराज द्वारा श्रीमद् भागवत कथा व सुप्रिया जी महाराज व अमृतानंद महाराज द्वारा रामकथा का आयोजन किया जायेगा. आयोजन समिति के सदस्य विपिन सिंह, रामाशीष सिंह, आसो सिंह, उमाकांत सिंह, जयनारायण सिंह, सुरेश सिंह समेत बड़ी संख्या में स्थानीय लोग कार्यक्रम की तैयारियों में जुटे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
