नया बिजली का तार लगने के बाद भी गिरता है बार-बार

पिछले साल ही बिजली भी के प्रोजेक्ट कार्यपालक अभियंता की देखरेख में जर्जर बिजली के तार व पोल को बदल दिया गया है

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | June 17, 2025 10:41 PM

लखीसराय.

पिछले साल ही बिजली भी के प्रोजेक्ट कार्यपालक अभियंता की देखरेख में जर्जर बिजली के तार व पोल को बदल दिया गया है. तार नया जोड़ा गया है, बावजूद हल्की हवा चलने पर भी बिजली गायब हो जाती है. विभाग के अधिकारी द्वारा पूछे जाने पर तार गिरने के कारण विद्युत आपूर्ति ठप होने की बात कही जाती है. अगर नये तार लगाये गये हैं तो हवा की हल्की झोंके में भी बिजली का तार बार-बार आखिर क्यों गिरती है. इससे जाहिर होता है अगर तार नया लगाया भी गया वह निम्न क्वालिटी का है. जो बार बार गिर जाता है. एक तरफ सरकार घर घर बिजली होने की बात कहती है तो दूसरी तरफ 24 घंटे में 12 घंटे बिजली गायब हो रहती है. जिससे कि लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है