अपहृत किशोरी सूर्यगढ़ा थाना आकर पुलिस के समक्ष हुई उपस्थित

अपहृत किशोरी सूर्यगढ़ा थाना आकर पुलिस के समक्ष हुई उपस्थित

By RAVIKANT SINGH | December 2, 2025 11:11 PM

सूर्यगढ़ा. मानो इंग्लिश गांव से अपहृत किशोरी अपनी मां के साथ सूर्यगढ़ा थाना आकर पुलिस के समक्ष उपस्थित हुई. पुलिस ने मंगलवार को किशोरी का कोर्ट में 183 बीएनएसएस का बयान दर्ज कराया गया है. बता दें कि मानो इंग्लिश गांव की रहने वाली किशोरी 11 अक्तूबर 2025 से लापता थी. किशोरी के पिता द्वारा मामले को लेकर सूर्यगढ़ा थाना में कांड संख्या 294/25 के तहत अपहरण मामले की प्राथमिकी दर्ज करायी थी. मुंगेर जिला के धरहरा थाना अंतर्गत गोविंदपुर गांव के रहने वाले एक ही परिवार के पांच लोगों को नामजद किया है. अभियुक्त पक्ष की गिरफ्तारी नहीं हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है