अपहरण पर हाइवोल्टेज ड्रामा थमा, लौटा वापस, पटना गया था श्यामदेव
टाउन थाना क्षेत्र के मंडलकारा के पीछे दामोदरपुर गांव में शुक्रवार की रात से अपहरण का हाइवोल्टेज का ड्रामा शुरू हुआ, जिसपर शनिवार की दोपहर विराम लग गया
पिता ने अपने पुत्र सह होमगार्ड जवान के अपहरण को लेकर थाना में दिया था आवेदन
पुलिस ने शक के आधार पर दो दोस्तों को लिया था हिरासत में, अब छोड़ालखीसराय.
टाउन थाना क्षेत्र के मंडलकारा के पीछे दामोदरपुर गांव में शुक्रवार की रात से अपहरण का हाइवोल्टेज का ड्रामा शुरू हुआ, जिसपर शनिवार की दोपहर विराम लग गया. रात्रि 11 बजे से ही ग्रामीणों का राजेंद्र यादव के घर में आना जाना शुरू हो गया. घटना को लेकर बताया जा रहा है कि दामोदरपुर गांव निवासी राजेंद्र यादव टाउन थाना को एक आवेदन देकर कहा कि रात्रि 10 बजकर 30 मिनट पर उसके 34 वर्षीय पुत्र सह होमगार्ड जवान श्यामदेव कुमार को उनके नाम से पुकार कर कुछ बाइक सवार घर से बाहर बुलाया. उनका पुत्र जिस वेश में था घर से बाहर निकल गया. बाहर मौजूद कुछ बाइक सवार उसे बाइक पर बैठाकर लेते चले गये. वहीं श्यामदेव की पत्नी जब अपने पति को घर में नहीं देखी तो वह घर के सदस्यों को जगा दिया. तब सभी संबंधियों यहां फोन किया गया. श्याम देव को वहां पहुंचने की बात नहीं कही गयी, जिसके बाद सुबह में श्यामदेव के अपहरण होने की बात फैल गयी. अपहरण की बात सामने आते ही पुलिस भी शंका के आधार पर दो लोगों को अपने हिरासत में लेकर पूछताछ करने लगी. इसी दौरान शनिवार की दोपहर दो बजे के बाद अचानक थानाध्यक्ष सुनील कुमार साहनी के मोबाइल पर श्यामदेव का फोन आया कि वह घर लौट आया है. वह रात्रि को ही पटना चला गया था फिर वह लौट वापस आ गया है. उसने थाना पहुंच पुलिस हिरासत में दोनों युवक को अपना दोस्त बताकर उसे छोड़ने की बात कही. थानाध्यक्ष ने पुलिस को बरगलाने व परेशान करने को लेकर जमकर श्यामदेव को फटकार लगायी. इधर, थानाध्यक्ष सुनील कुमार साहनी ने बताया कि श्यामदेव कुमार ने कहा वह अपनी मर्जी से घर से बाहर गया था. अब वापस लौट गया है. पुलिस जांच पड़ताल कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
