डंफर की टक्कर से फाटक बूम टूटकर 25 हजार वोल्ट तार पर गिरा

डंफर की टक्कर से फाटक बूम टूटकर 25 हजार वोल्ट तार पर गिरा

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | November 10, 2025 8:49 PM

कजरा. मालदा डिवीजन अंतर्गत जमालपुर-किऊल रेलखंड बीच स्थित कजरा रेलवे स्टेशन के पश्चिम समपार फाटक एलसी 28 सी पर सोमवार को संध्या 17 बजकर 20 मिनट पर एक बड़ी घटना होते होते टल गयी. फाटक संख्या एलसी 28 सी पर एक डंफर वाहन ने फाटक के गेट बूम में टक्कर मारी, जिससे गेट बूम क्षतिग्रस्त होकर टूटते हुए 25 हजार वोल्ट के उच्चदाब वाले बिजली के तार पर जा गिरा. इस क्षटके से बिजली के सपोर्ट तार टूट कर फाटक के बीच लटक गया. वहीं बिजली के तार पर गेट बूम गिरते ही तार से काफी तेज की बिजली चमकी. जिसे देख आसपास के लोग दौड़कर भागने लगे. हादसे के समय कोई ट्रेन का समय नहीं था. इसलिए किसी तरह की बड़ी दुर्घटना होते-होते टल गयी. वहीं डंफर ड्राइवर वाहन लेकर घटनास्थल से फरार हो गया. वहीं ड्यूटी पर तैनात रेलकर्मी द्वारा तुरंत इसकी सूचना रेलवे विभाग के उच्च अधिकारियों दिया गया और विद्युत प्रवाह बंद कर दिया गया. जिससे किसी बड़ी घटना ना हो. रेल पुलिस को भी इसकी सूचना दी जा चुकी है. घटना से यह स्पष्ट हो रहा है कि क्रॉसिंग पर सावधानी व उचित संकेतों का अभाव कितना खतरनाक हो सकता है. ढाई घंटे तक रही डाउन में रेल परिचालन रहा बाधित कजरा समपार फाटक 28 सी के फाटक बूम टूटने और 25 हजार वोल्ट के तार पर गिरने से बाधित सेवा के कारण रेलवे द्वारा डाउन लाइन लगभग 2 घंटा 25 मिनट बाधित रही. इस दौरान 15657 डाउन ब्रहम्पुत्र मेल 19 बजकर 19 मिनट में उरैन स्टेशन पहुंची और 19 बजकर 45 मिनट में खुली. वहीं रेल विभाग द्वारा बिजली तार को सही किया गया साथ ही दूसरी ओर समपार फाटक के फाटक बूम को भी ठीक किया गया. इन सब को करने मे लगभग 2 घंटा 25 मिनट का समय लगा. जिसके बाद रेलवे द्वारा हरी झंडी देकर ट्रेन परिचालन चालू किया गया. इतना ही नही रेलवे आरपीएफ द्वारा आसपास के सीसीटीवी को खंगाला जा रहा है ताकि उस डंफर गाड़ी के मालिक तक पहुंचा जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है