‘उगो हो सूरज देव होईले अर्घ्य के रे बेर’ की गूंज से बना भक्तिमय माहौल

एक आदमी हमेशा छत एवं आंगन में बैठकर चावल गेहूं को सुखाते हैं. चार दिवसीय छठ शनिवार से शुरू हो जायेगा.

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | October 24, 2025 6:47 PM

-चारो और हो रही नेम धर्म के पर्व छठ की तैयारी, प्रदेश से भी घर पहुंच रहे लोग -बाजारों में हो रही नारियल, सूप एवं दौरा की खरीदारी प्रतिनिधि, लखीसराय. ‘उगो हो सूरज देव होईले अर्घ्य के बेर, उ जे केलवा के घोर पर सुगवा मंडेराबे, मारईवो रे सुगवा धनुष से, सुगवा गिरे मुरछाय’ आदि छठ गीतों से हिंदुओं का सर्वश्रेष्ठ नेम धर्म का छठ पर्व की भक्ति चरम पहुंच चुका है. आज नहाय खाय के साथ नेम धर्म सूर्योपासना का पर्व चार दिवसीय छठ प्रारंभ हो रहा है. लोक नेम आस्था का पर्व छठ की तैयारियां जोरों पर है. गंगा स्नान कर व्रती मीठा खीर एवं चावल के लड्डू बनाने एवं आटा के ठेकुआ बनाने के लिए गेहूं एवं चावल धोकर उसे खास निगरानी में सुखा रहे हैं. कहीं चिड़िया व कौआ अनाज में लोल ना डाले इसलिए एक आदमी हमेशा छत एवं आंगन में बैठकर चावल गेहूं को सुखाते हैं. चार दिवसीय छठ शनिवार से शुरू हो जायेगा. शनिवार का नहाय खाय के साथ ही छठ शुरू कर देते हैं. रविवार को खड़ना एवं सोमवार को अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया जायेगा. वहीं मंगलवार को उदीयमान भास्कर को को अर्घ्य देने के साथ ही छठ पर्व संपन्न किया जायेगा. नहाय खाय को लेकर बाजार में कद्दू का भाव आसमान छूने लगा है. शुक्रवार को कद्दू 80 रुपये प्रति किलो बिकना शुरू हो गया है. वहीं दुकानों में मध्यम से लेकर अच्छे क्वालिटी के अरवा चावल, सेंधा नमक एवं चना के दाल का डिमांड बढ़ गया है. नहाय खाय को लेकर बाजार में आज से ही भीड़ लगना शुरू हो चुका है. गांव में विभिन्न समिति एवं शहर में नगर परिषद के साथ युवक द्वारा बनाया जा रहा छठ गांव में विभिन्न समिति एवं शहर में नगर परिषद के साथ अलग-अलग मुहल्ले के लोगों के द्वारा घाट बनाया जा रहा है. गढ़ी बिशनपुर, खगौर, वृंदावन, महेशलेटा, गोड्डी समेत अन्य गांव के युवकों के द्वारा घाटों की समतलीकरण, साफ सफाई एवं रास्ता में मरकरी एवं एलईडी लाइट की व्यवस्था की जा रही है. वहीं नगर परिषद के द्वारा किऊल नदी के घाटों के अलावा संसार पोखर, अष्टघटी, सोनिया पोखर समेत सभी पोखर के घाटों की साफ सफाई किया गया. संसार पोखर समेत अन्य पोखर के गड्ढे पानी से पहले लाल कपड़ा लगाया गया है. वहीं सीओ को गहरे पानी वाले घाटों पर नाव एवं तैराकी की व्यवस्था करने की बात कही गयी है. नप ईओ रमण कुमार ने बताया कि सोमवार की शाम एवं मंगलवार की सुबह अधिक पानी घाटों पर नाव, नाविक एवं तैराकों की व्यवस्था करने के लिए पत्र लिखा गया है. व्रतियों द्वारा किया जा रहा मिट्टी का चूल्हा आम के जलावन की हो रही बिक्री व्रतियों के द्वारा मिट्टी का वर्तन एवं आम की लकड़ी की व्यवस्था करने में जुटे हैं. रविवार को खड़ना एवं सोमवार को पहली अर्घ्य को लेकर मिट्टी का चूल्हा एवं आम के जलावन से मीठा खीर, रोटी एवं संध्या अर्घ्य को लेकर ठेकुआ एवं चावल का लड्डू तैयार करेंगे. चूल्हा तैयार कर दो दिनों तक सूखने के लिए छोड़ दिया जाता है. सूखा आम की लकड़ी 20 रूपये प्रति किलो बिक्री हो रही है. ———————————————— नहाय खाय आज, बाजार में खूब हुई कद्दू की विक्री -40 से 80 रुपये प्रति कद्दू हुई बिक्री -चना दाल एवं अरवा चावल की भी हुई बिक्री लखीसराय नहाय खाय के साथ चार दिवसीय अनुष्ठान शनिवार को शुरू हो गया नहाय खाय को लेकर बाजार में शुक्रवार को कद्दू की बिक्री जमकर हुई 40 से 80 रुपए प्रति कद्दू की बिक्री हुई है शहर के विद्यापीठ चौक एवं पुरानी बाजार के राजा बाबू मार्केट में थोक के भाव से कद्दू की बिक्री की जा रही थी गोल एवं लंबा दोनों तरह के कद्दू उपलब्ध देते थे श्रद्धालुओं द्वारा कद्दू के साथ-साथ अरवा चावल चना का दाल सरसों तेल एवं मसाला की खरीदारी की शहर में शनिवार को लेकर शुक्रवार से ही खरीदारी शुरू कर दी है शनिवार की सुबह साफ सफाई के साथ कद्दू की सब्जियां चना का दाल अरवा चावल एवं पकौड़ी तैयार किया जाएगा सबसे पहले इस व्यंजन के प्रसाद के रूप में व्रती ग्रहण करेंगे इसके बाद ही घर के अन्य सदस्य युक्त व्यंजन को ग्रहण करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है