बिहार उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने स्ट्रांग रूम का किया निरीक्षण
बिहार उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने स्ट्रांग रूम का किया निरीक्षण
लखीसराय. राज्य से आए निर्वाचन के प्रतिनिधियों ने रविवार को जिले के पॉलिटेक्निक कॉलेज स्थित स्ट्रांग रूम व मतगणना केंद्रों की सुरक्षा व्यवस्था निरीक्षण किया. इसका नेतृत्व बिहार के उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रत्नांबर निलय कर रहे थे, जबकि उनके साथ निर्वाचन आयोग, बिहार के एक अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे. प्रतिनिधि दल ने भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित मानक संचालन प्रक्रिया के अनुरूप स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था का विस्तृत अवलोकन किया. उन्होंने स्ट्रांग रूम के मुख्य द्वार, कॉरिडोर, निगरानी कक्ष व सीसीटीवी मॉनिटरिंग रूम का निरीक्षण किया. प्रतिनिधियों ने बताया कि लखीसराय जिला प्रशासन द्वारा की गयी सुरक्षा व निगरानी की व्यवस्था संतोषजनक पायी गयी है. निरीक्षण के क्रम में आयोग के प्रतिनिधियों ने अभ्यर्थियों के अधिकृत प्रतिनिधियों से भी बातचीत की और उनसे फीडबैक प्राप्त किया. अभ्यर्थियों के प्रतिनिधियों ने भी कहा कि वे जिला प्रशासन की ओर से की गयी व्यवस्थाओं से पूरी तरह संतुष्ट हैं. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी मिथिलेश मिश्र ने बताया कि स्ट्रांग रूम की सुरक्षा और पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए प्रतिदिन संबंधित रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा दो बार निरीक्षण किया जाता है. इसके अतिरिक्त, स्वयं उनके द्वारा भी प्रतिदिन स्थल पर पहुंचकर व्यवस्था की समीक्षा की जाती है. स्ट्रांग रूम के चारों ओर चौकसी के लिए पर्याप्त संख्या में सुरक्षाबलों की तैनाती की गयी है. उन्होंने आगे बताया कि स्ट्रांग रूम परिसर में अभ्यर्थियों के प्रतिनिधियों के लिए भी अलग से बैठने की व्यवस्था की गयी है, ताकि वे लगातार निगरानी रख सकें. किसी प्रकार की शंका होने पर तत्काल सूचना दे सकें. वहां लगे सीसीटीवी कैमरों की 24 घंटे निगरानी कंट्रोल रूम से की जा रही है. आयोग के प्रतिनिधियों ने नियंत्रण कक्ष का भी निरीक्षण किया. वहां की मॉनिटरिंग व्यवस्था को देखकर संतोष व्यक्त किया. निरीक्षण के उपरांत उन्होंने कहा कि लखीसराय जिले में निर्वाचन से संबंधित सुरक्षा, पारदर्शिता और व्यवस्थायें भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप हैं. इस अवसर पर जिलाधिकारी सहित 167 सूर्यगढ़ा विधानसभा क्षेत्र आरओ सह भूमि सुधार उपसमाहर्ता राहुल कुमार, 168 लखीसराय विधानसभा क्षेत्र आरओ सह एसडीओ प्रभाकर कुमार सहित अन्य प्राधिकारी उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
