किऊल नदी पर कच्चा रास्ता सह पुलिया का निर्माण आज हो जायेगा पूरा

किऊल नदी पर कच्चा रास्ता सह पुलिया का निर्माण आज हो जायेगा पूरा

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | November 16, 2025 9:51 PM

लखीसराय. किऊल नदी पर कच्चा रास्ता सह पुलिया का निर्माण कराया जा रहा है. नदी में नगर परिषद द्वारा निर्माण कार्य कराया जा रहा है. इसमें ग्रामीणों का सहयोग भी मिल रहा है. ग्रामीणों के द्वारा ट्रैक्टर आदि का बंदोबस्त किया है. नगर परिषद की ओर से जेसीबी चलावाया जा रहा है. सोमवार तक लोगों का आवागमन शुरू हो सकता है. पिछले साल से इस रास्ता के बनाये जाने पर डीएम मिथिलेश मिश्र की खास भूमिका रही है. उनके पहल पर नगर परिषद द्वारा कच्चा रास्ता सह पुलिया का निर्माण कराया जा रहा है. जिसमें किऊल व चानन के ग्रामीणों का भी सहयोग रहता है. सोमवार से बाइक व छोटी चार पहिया वाहन से भी लोग इस रास्ते से गुजर सकते हैं. लोगों को बाजार व सदर अस्पताल कोर्ट समाहरणालय जाने में काफी सुविधा होती है. वहीं जो ट्रेन लखीसराय में नहीं रुकती है, किऊल स्टेशन पर रूकती है, उसके लिए आने जाने के लिए शहरवासियों को सहूलियत होती है. इस रास्ता के निर्माण हो जाने से लोगों को मई-जून तक आवाजाही में सहूलियत होती है. किऊल नदी पर मुख्यमंत्री द्वारा पुल निर्माण का शिलान्यास के बाद निर्माण कार्य में तेजी आयी है. किऊल नदी में रेल पुल के सामानांतर पुल का निर्माण कराया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है