पांच वर्षों से फरार अभियुक्त को पीरी बाजार पुलिस ने किया गिरफ्तार

पांच वर्षों से फरार अभियुक्त को पीरी बाजार पुलिस ने किया गिरफ्तार

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | December 16, 2025 6:23 PM

सूर्यगढ़ा. प्रखंड के पीरी बाजार पुलिस ने मनियारचक गांव में छापेमारी कर पांच वर्षों से एक मामले में फरार चल रहे अभियुक्त को उसके घर से गिरफ्तार किया है. मंगलवार को उसे कोर्ट में पेश किया. पीरी बाजार के थानाध्यक्ष रोहित कुमार ने बताया कि पुलिस के मामले में मनियारचक गांव के रहने वाले धानो यादव के पुत्र आयुष कुमार को गिरफ्तार किया है. वर्ष 2020 में पीरी बाजार थाना में उसके विरुद्ध एफआइआर किया गया था. उक्त मामले में अभियुक्त फरार चल रहा था. सोमवार व मंगलवार की रात्रि उसे गिरफ्तार किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है