फरार प्रेमी युगल ने सूर्यगढ़ा थाना में किया समर्पण

फरार प्रेमी युगल ने सूर्यगढ़ा थाना में किया समर्पण

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | November 5, 2025 10:21 PM

सूर्यगढ़ा. फरार किशोर प्रेमी युगल बुधवार को सूर्यगढ़ा थाना आकर पुलिस के समक्ष उपस्थित हुआ. सूर्यगढ़ा थाना के अपर थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि प्रेमिका सूर्यगढा नगर परिषद क्षेत्र के काजी टोला मोहल्ला की रहने वाली है, जबकि उसका प्रेमी सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के अलीनगर इंग्लिश गांव का रहने वाला है. दोनों ही नाबालिग है. किशोरी की शादी तय हो गयी थी. प्रेम संबंध के कारण पर जानने पर उसे पिपरिया स्थित ननिहाल भेज दिया था, जहां से 28 अक्तूबर को किशोरी अपने प्रेमी संग फरार हो गयी. मामले को लेकर पिपरिया थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. जानकारी के मुताबिक प्रेमी युगल में शादी कर ली है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है