एसटीपी का कार्य के लिए अभी तक नहीं हुआ टेंडर, वर्षों से है राशि स्वीकृत
लाली पहाड़ी से विद्यापीठ चौक तक एसटीपी का बनाया जायेगा बड़ा नाला
-लाली पहाड़ी से विद्यापीठ चौक तक एसटीपी का बनाया जायेगा बड़ा नाला
-शहर के गंदे पानी साफ कर गिराया जायेगा किऊल नदी में, बड़ा नाला मरीन ड्राइव का भी करेगा कार्य
लखीसराय. किऊल नदी के किनारे सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) के लिए नाला का निर्माण कराया जायेगा. जिसके ऊपर एक मरिन ड्राइव का भी कार्य कराया जायेगा. इस योजना के तहत विद्यापीठ चौक के पास प्लांट लगाकर शहर के गंदे पानी को साफ कर नदी में बहाया जायेगा, इसके लिए सभी प्रक्रिया पूरा कर लिया गया, लेकिन अभी तक टेंडर नहीं होने के कारण निर्माण कार्य शुरू नहीं किया गया है. टेंडर के लिए लखीसराय बुडको के द्वारा प्रस्ताव पटना भेजा गया है. लगभग सौ करोड़ की लागत से एसटीपी निर्माण कराया जायेगा. एसटीपी निर्माण कार्य बुडको एजेंसी को सौंपा गया है. निर्माण कार्य के लिए राशि भी एक साल पूर्व ही स्वीकृत कर लिया गया है. लखीसराय नगर परिषद के सटे मोकामा नगर परिषद में एसटीपी का निर्माण कार्य कर लिया गया है, लेकिन नगर परिषद लखीसराय में अभी तक निर्माण कार्य शुरू नहीं होना दुर्भाग्यपूर्ण माना जा रहा है. नगर परिषद लखीसराय क्षेत्र में एसटीपी निर्माण होने से एक पंथ दो काज होता. एक तरफ लखीसराय को मरिन ड्राइव मिल जाता तो दूसरी तरफ किऊल नदी को साफ पानी मिलता. जिससे जल प्रदूषण नहीं होता. लोगों ने मरिन ड्राइव के अलावे नदी में साफ पानी के लिए एसटीपी का निर्माण होना आवश्यक बताया है.
बोले अधिकारी
बुडको के परियोजना निदेशक अभिनंदन कुमार ने बताया कि टेंडर नहीं होने के कारण एसटीपी निर्माण कार्य में विलंब हो रहा है. सभी प्रक्रिया लगभग पूरा है. टेंडर फाइनल होने के साथ ही निर्माण कार्य शुरू कर दिया जायेगा.
———————————————————————–डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
