रामचंद्रपुर गांव में किशोर को गोली मारकर किया जख्मी

ग्रामीणों का कहना है कि किशोर को जानबूझकर गोली नहीं मारा गया.

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | October 28, 2025 8:09 PM

सूर्यगढ़ा. पिपरिया थाना क्षेत्र के रामचंद्रपुर गांव में मंगलवार की पूर्वाह्न करीब 11 बजे गोली लगने से एक 14 वर्षीय किशोर जख्मी हो गया. घायल किशोर रामचंद्रपुर गांव के रहने वाले प्रवीण शर्मा का पुत्र गोलू कुमार बताया जा रहा है. गोली किशोर के जांघ में लगी है. उसका इलाज लखीसराय के एक निजी क्लीनिक में चल रहा है. किशोर की स्थिति खतरे से बाहर बतायी जा रही है. घायल किशोर का कहना है कि बकाया राशि मांगने पर गांव के ही एक व्यक्ति द्वारा अपने घर बुलाकर उसे गोली मारा गया. इधर, ग्रामीणों का कहना है कि किशोर को जानबूझकर गोली नहीं मारा गया. पिपरिया थानाध्यक्ष उज्ज्वल कुमार सिंह ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मामले को लेकर अभी आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. पुलिस घटना की छानबीन कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है