शिक्षिका ने शिक्षक पर लगाया 50 लाख रुपये ठगने व शारीरिक शोषण का आरोप

नगर परिषद क्षेत्र के काजी टोला मोहल्ले के रहने वाले मिट्ठू तांती के पुत्र अबोध कुमार पर एक शिक्षिका ने घर व जमीन दिलाने के नाम पर 50 लाख रुपये की ठगी के आरोप में सूर्यगढ़ा थाना में 17 जुलाई को कांड संख्या 223/25 के तहत प्राथमिकी दर्ज करायी

By DHIRAJ KUMAR | July 18, 2025 10:56 PM

सूर्यगढ़ा.

नगर परिषद क्षेत्र के काजी टोला मोहल्ले के रहने वाले मिट्ठू तांती के पुत्र अबोध कुमार पर एक शिक्षिका ने घर व जमीन दिलाने के नाम पर 50 लाख रुपये की ठगी के आरोप में सूर्यगढ़ा थाना में 17 जुलाई को कांड संख्या 223/25 के तहत प्राथमिकी दर्ज करायी है. शिकायतकर्ता महिला मुंगेर जिले के जमालपुर की रहने वाली है. जबकि अबोध कुमार पीरीबाजार थाना क्षेत्र में उत्क्रमित उच्च विद्यालय पीरी बाजार में शिक्षक हैं. शिकायतकर्ता महिला का कहना है कि उसने अबोध कुमार को 10 लाख रुपये कैश एवं 40 लाख रुपये बैंक से लोन लेकर दिया है. अभियुक्त पर जबरदस्ती शारीरिक शोषण, गाली गलौज व मारपीट करने का आरोप लगाया गया है. सूर्यगढ़ा थानाध्यक्ष भगवान राम ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है