सम्मान समारोह में सफल विद्यार्थियों को किया गया सम्मानित
सदर प्रखंड स्थित उत्क्रमित उच्च विद्यालय बिहरौरा में शुक्रवार को प्रतिभा सम्मान समारोह 2025 का आयोजन किया गया
लखीसराय. सदर प्रखंड स्थित उत्क्रमित उच्च विद्यालय बिहरौरा में शुक्रवार को प्रतिभा सम्मान समारोह 2025 का आयोजन किया गया. जिसमें वार्षिक माध्यमिक व उच्चतर माध्यमिक परीक्षा 2025 में अव्वल रहे छात्र-छात्राओं को विद्यालय की ओर से प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. सम्मानित होने वाले विद्यार्थियों में माध्यमिक परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त आनंद राज, द्वितीय स्थान प्राप्त मुस्कान कुमारी तथा तृतीय स्थान प्राप्त करण राज कुमार तथा उच्चतर माध्यमिक परीक्षा के विज्ञान संकाय में प्रथम स्थान प्राप्त पायल कुमारी, द्वितीय स्थान प्राप्त निखिल राज एवं तृतीय स्थान प्राप्त नीतीश कुमार शामिल रहे. वहीं उच्चतर माध्यमिक परीक्षा के कला संकाय में प्रथम स्थान प्राप्त ज्योति किरण, द्वितीय स्थान प्राप्त निभा कुमारी तथा तृतीय स्थान प्राप्त श्वेता कुमारी को भी सम्मानित किया गया. समारोह के दौरान विद्यालय की प्रधानाध्यापिका वंदना कुमारी ने उपरोक्त विद्यार्थियों को मोमेंटो व प्रशस्ति पत्र के साथ सम्मानित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की. ——————————————————————————————
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
