व्यक्तिगत क्षमता की वजह से शिक्षण प्रक्रिया से अलग न हो विद्यार्थी
समावेशी शिक्षा के अंतर्गत प्राथमिक, मध्य, माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों के लिए आयोजित तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया
समावेशी शिक्षा पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण के तहत दूसरे बैच को दिया प्रशिक्षण
हलसी. प्रखंड मुख्यालय स्थित प्रखंड संसाधन केंद्र में सोमवार को जिला कार्यक्रम पदाधिकारी प्राथमिक शिक्षा व समग्र शिक्षा लखीसराय के निर्देशानुसार समावेशी शिक्षा के अंतर्गत प्राथमिक, मध्य, माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों के लिए आयोजित तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया. इसका विधिवत उद्घाटन बीइओ एजाज आलम, प्रशिक्षक ममता कुमारी और अंजु कुमारी ने संयुक्त रूप से किया. प्रशिक्षण में विभिन्न विद्यालयों से आये 40 शिक्षकों ने भाग लिया. कार्यक्रम का उद्देश्य स्कूलों में ऐसा अनुकूल वातावरण तैयार करना है, जो विविधताओं का सम्मान करें, सभी छात्रों को बराबर अवसर दें और प्रत्येक विद्यार्थी को उसकी क्षमता के अनुरूप सीखने और आगे बढ़ने में मदद प्रदान करे. समावेशी शिक्षा का लक्ष्य है कि किसी भी विद्यार्थी को उसकी पृष्ठभूमि या व्यक्तिगत क्षमता के कारण शिक्षण प्रक्रिया से अलग न किया जाये. बीइओ एजाज आलम ने कहा कि ने कहा कि तीन से 18 वर्ष तक के दिव्यांग छात्रों को वर्गीकरण, डीसएबीलिटी सर्टिफिकेट, यूडीआइडी के दावे शिक्षण अधिगम का लक्ष्य सामान्य बच्चों की तरह सुव्यवस्थित करना है. तीन बैच में प्रशिक्षण दिया जायेगा. वहीं प्रत्येक बैच में 40 शिक्षकों का तीन दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण दिया गया. वहीं तीसरे बैच को गुरुवार से दिया जायेगा. समावेशी शिक्षा ट्रेनर ममता कुमारी ने कहा कि जिससे विशेष आवश्यकता वाले बच्चों को बच्चों को समग्र शिक्षा अभियान के समावेशी शिक्षा द्वारा मिलने वाली विभिन्न सुविधाएं, सहायक उपकरण, व्हीलचेयर, श्रवण यंत्र, ब्रेल बुक इत्यादि इन बच्चों को आसानी से मिल सके जिससे यह बच्चे समाज की मुख्य धारा में जुड़ सके व प्रशिक्षण में आए सभी शिक्षक प्रशिक्षित होकर यहां से जाएं जिससे विद्यालय में विशेष आवश्यकता वाले बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान की जा सके. वहीं प्रशिक्षण के दौरान प्रखंड साधन सेवी ममता कुमारी, अंजू कुमारी, शिक्षक आनंद यादव,पंकज कुमार पाण्डेय, गणेश कुमार, पप्पू कुमार, प्रिया भारती,रेखा कुमारी,सोनू कुमार,सुजीत व अन्य शिक्षक उपस्थित रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
