माउंट लिट्रा जी स्कूल में स्टूडेंट काउंसिल का हुआ चुनाव

बच्चे देश की चुनाव प्रक्रिया को बारीकी से समझ सकें, इसे लेकर शुक्रवार को विद्यालय में स्टूडेंट काउंसिल के चुनाव को लेकर मतदान कराया गया.

By Prabhat Khabar Print | May 24, 2024 5:58 PM

लखीसराय. बच्चे देश की चुनाव प्रक्रिया को बारीकी से समझ सकें, इसे लेकर शुक्रवार को विद्यालय में स्टूडेंट काउंसिल के चुनाव को लेकर मतदान कराया गया. जिसमें देश में प्रचलित चुनाव प्रक्रिया का पूरी तरह से पालन किया गया. चुनाव में वर्ग तृतीय से वर्ग अष्टम तक के बच्चों ने भाग लिया. इस संबंध में जानकारी देते हुए विद्यालय के चेयरमैन संजीव कुमार स्नेही ने बताया कि चुनाव प्रक्रिया पांच दिनों का था. यह चुनाव हेड बॉय, हेड गर्ल, असिस्टेंट हेड बॉय एवं असिस्टेंट हेड गर्ल के पद के लिए कराया गया था. जिसमें प्रथम दिन बच्चों ने अपना नॉमिनेशन प्रिंसिपल ऑफिस में किया. स्कूल हेड बॉय के लिए कक्षा अष्टम के पीयूष कुमार एवं कक्षा सप्तम के नीरज कुमार, आर्यन भारद्वाज एवं कुमार अभिराज अमन ने नामांकन पर्चा भरा. स्कूल हेड गर्ल के लिए कक्षा अष्टम की अपर्णाश्री, अदिति कुमारी एवं कक्षा सप्तम के पीहू गुप्ता एवं हरिप्रिया ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. वहीं असिस्टेंट हेड गर्ल के लिए कक्षा पांचवी से श्रीषु शानवी, आकृति भारती, काशवी श्रीवास्तव एवं कक्षा षष्ठ से श्रेजल साह और आराध्या राज ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. असिस्टेंट हेड बॉय के लिए कक्षा पंचम से राजवर्धन वर्मा एवं कक्षा षष्ठ से रेयांश राज, धैर्य राज, कुमार सृजन एवं केशव शाह उम्मीदवार थे. नामांकन के बाद दूसरे और तीसरे दिन बच्चों अपनी कैंपेनिंग शुरू की. बच्चो ने सुबह के प्रार्थना के समय अपने अपने विचारों से बाकी बच्चों को अवगत कराया कि कैसे वे विद्यालय के विकास में अपना योगदान दे सकते हैं एवं कैसे वे इस पद के सही उम्मीदवार हैं. शुक्रवार को विद्यालय के बच्चों ने पूरे उत्साह से वोटिंग प्रक्रिया में भाग लिया. बच्चों को प्रतीकात्मक अमिट स्याही भी लगायी गयी. चुनाव का परिणाम एवं शपथ ग्रहण समारोह शनिवार को आयोजित किया जायेगा. श्री स्नेही ने बताया कि चुनाव के आयोजन एवं सफलता के लिए एक चुनाव कमेटी भी बनायी गयी. जिसमें विद्यालय के शिक्षक आशीष गुप्ता, रोहित रॉय एवं जयश्री कुमारी शामिल थी. चुनाव में पारदर्शिता बनी रहे, इसका भी ख्याल रखा गया. उन्होंने इस अवसर पर बताया कि यही माउंट लिट्रा के शिक्षण की विशेषता है कि यहां चीजों को कर के सिखाया जाता है. किताबी ज्ञान का अपना महत्व है पर जो बच्चे क्रियाकलापों से सीखते हैं उन्हें वह आजीवन याद रखते हैं. विद्यालय की सचिव विजेता स्नेही ने कहा कि विद्यालय अपने बच्चों के शारीरिक स्वास्थ्य के प्रति भी यह विद्यालय सजग है. इसलिए विद्यालय शनिवार को एक मेडिकल कैंप लग रहा है. जिसमें सभी बच्चों की आंखों एवं ब्लड ग्रुप की निशुल्क जांच की जायेगी. स्कूल के प्रिंसिपल नीरज कुमार ने बताया की शनिवार को विधिवत विजेता का नाम घोषणा के साथ-साथ शपथ ग्रहण समारोह का भी आयोजन किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version