गरीब मतदाताओं को वोट देने से रोकना गलत परंपरा की शुरुआत: फुलेना सिंह

गरीब मतदाताओं को वोट देने से रोकना गलत परंपरा की शुरुआत: फुलेना सिंह

By Prabhat Khabar Print | May 18, 2024 1:50 PM

लखीसराय. लोकसभा चुनाव में कई जगहों पर दलितों और पिछड़े वर्ग के मतदाताओं को सामंत विरोधी ताकतों द्वारा वोट डालने से रोका गया है. राजद के पूर्व विधायक फुलेना सिंह ने सामंती तत्वों के इस हरकत की कड़ी निंदा की है. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में इस तरह की हरकत गलत परंपरा की शुरुआत है. बीते 13 मई को मुंगेर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत लखीसराय के बड़हिया नगर परिषद और दियारा क्षेत्र में चार दर्जन से अधिक बूथों पर दलितों, अल्पसंख्यक एवं पिछड़े वर्ग के मतदाताओं को मतदान केंद्र से जबरन भाग कर उनके मतों को हरण किया गया. उन्होंने कहा कि उनके स्तर से जिला प्रशासन को शिकायत भी दर्ज करायी गयी. पूर्व विधायक फुलेना सिंह ने राजद प्रत्याशी कुमारी अनिता को सामंती गुंडों द्वारा अपमानित किया जाना उसके हताशा को दर्शाता है. उन्होंने कहा कि इस तरह की हरकत गलत परंपरा की शुरुआत है, इस घिनौनी घटना ने समाज में आक्रोश का वातावरण नींव तैयार किया है. किसी को वोट देने से रोकना या किसी पार्टी विशेष के सम्मानित प्रत्याशी को अपमानित करना निंदनीय है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version