profilePicture

बिहार से पलायन रोकना जनसुराज की प्राथमिकता

बिहार से पलायन रोकना जनसुराज की प्राथमिकता

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | June 15, 2025 7:39 PM
बिहार से पलायन रोकना जनसुराज की प्राथमिकता

लखीसराय. जनसुराज के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सह नेशनल चेंबर ऑफ कॉमर्स लखीसराय के अध्यक्ष सुरेश प्रसाद ने कहा है कि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में जनसुराज पार्टी बिहार में सत्ता परिवर्तन की लहर लायेगी. वे शनिवार की देर शाम नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर 25 में व्यायामशाला परिसर में बिहार बदलाव को लेकर एक नुक्कड़ सभा को संबोधित कर रहे थे. मंच का संचालन प्रखंड जनसुराज पार्टी के प्रभारी मदन कुमार ने किया. लखीसराय विधानसभा से जनसुराज पार्टी के संभावित प्रत्याशी सुरेश प्रसाद ने जनसुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर के कार्य शैली की प्रशंसा की. कहा कि उनकी पार्टी की सरकार बनेगी तो बिहार से पलायन रोकेगा, युवाओं के लिए रोजगार का अवसर प्रदान करेगा, सीनियर सिटीजन को दो हजार रुपये पेंशन राशि देगा, महिलाओं को लघु उद्योग की गारंटी और व्यवसाय के लिए पूंजी भी उपलब्ध करायेगा. उन्होंने उपस्थित जनसमूह से बेहतर शिक्षा और स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने का भी वादा किया. उन्होंने लखीसराय के बीजेपी विधायक सह राज्य के डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा पर करारा प्रहार किया. कहा कि उनका कार्यकाल लखीसराय के लोगों के निराश किया है, इसका उन्हें खामियाजा भुगतना पड़ेगा. कार्यक्रम में मंटू साव, भोला यादव, जेपी ठाकुर, मदन कुमार, महेंद्र राम, अशोक कुमार, उमा प्रसाद एवं सुलो कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article